top of page

'सहयोग' एवं अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित कस्तूरबा गाँधी विद्यालय मे वार्षिकोत्सव मनाते हुए।

Updated: Aug 13, 2023

नयी दिल्ली । हरिजन सेवक संघ द्वारा संचालित कस्तूरबा बालिका विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द जी, हरियाणा के राज्यपाल श्री बण्डारू दत्तात्रेय जी और भारत की पूर्व प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविन्द जी के साथ मंच साझा करना, मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है।


आप दोनों का आशीर्वाद और प्यार, इस विद्यालय की बालिकाओं को भविष्य में भी इसीतरह मिलता रहेगा, यही मैं, कामना करती हूं।


इस वर्ष कस्तूरबा बालिका विद्यालय, दिल्ली में कक्षा बारहवीं की बोर्ड परिक्षा में पास होकर अधिकत्तम अंक प्राप्त करने वाली तीन छात्राओं को पचास–पचास हजार की Scholarship, की मैं घोषणा करती हूं।


यह Scholarship, हमारी संस्था सहयोग की ओर से दी जायेगी और इस Scholarship को मैं अपने पापा के नाम पर dedicate करना चाहूंगी, जिसका नाम होगा “Ram Nath Kovind Scholarship।”


मुझे विश्वास है कि यह Scholarship छात्राओं को न केवल Higher Education के लिए उत्साहित करेगा बल्कि उन्हें प्रेरणा भी मिलेगी। मुझे भरोसा है की यह विद्यालय बच्चियों को भविष्य के प्रति जागरूक, सक्षम और कुशल बनाएगा। केवल इतना ही नहीं उन्हें भविष्य के लिए पूर्ण रूप से तैयार भी करेगा।


57 views0 comments
bottom of page