'सहयोग' की संस्थापिका सुश्री स्वाति कोविन्द और संस्थापिका ट्रस्टी श्रीमती आशा ने 'दीपावली उत्सव' मनाते हुए केंद्रीय दिल्ली और राष्ट्रपति संपदा में रहने वालीं आर्थिक रूप से पिछड़े महिलाओं को उपहार भेंट दिया गया।
इस उपहार (हाइजीन किट) में स्वच्छता से सम्बंधित सामग्री जैसे तौलिया, बेड शीट, सैनिटाइजर, साबुन, तेल इत्यादि समान रखा गया था। इस अवसर पर सुश्री स्वाति कोविन्द ने आये हुए सभी महिलाओं को हाइजीन किट और मिठाइयाँ देते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दीं ।
留言