पटना में “वैष्णव स्वावलंबन” एवं “विकलांग अधिकार मंच” द्वारा 16 जनवरी को आयोजित अनोखा विवाह-6 में नौ विकलांग जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर पूर्व की भांति "सहयोग" की संस्थापिका सुश्री स्वाति कोविन्द द्वारा संस्था के सचीव के माध्यम से सभी नौ जोड़ों को इक्कीस-इक्कीस हजार रुपये की सहायता प्रदान किया और उनके सफल जीवन की कामना भी किया।
Comments